अररिया, जनवरी 29 -- सभी पंचायतों में योग्य लाभुकों का नामों का जोड़ने का हो रहा है काम जियो टेगिंग के नाम पर बिचौलिए कर रहे है अवैध उगाही अयोग्य लाभुकों का हो रहा चयन, शिकायत के बाद भी नहीं कार्रवाई नहीं होने का आरोप रानीगंज, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में जरूरतमंद लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए क्षेत्र के योग्य लाभुकों का चयन किया जा रहा है। योग्य लाभुकों के चयन की जिम्मेदारी आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवक को मिली है। इन दिनों कई पंचायतों से आवास योजना के लाभुकों के चयन प्रक्रिया में जमकर धांधली बरती जा रही है। एक तरफ जहां कई पंचायतों में अयोग्य लाभुकों को का भी चयन हो रहा है, वहीं कई लाभुकों से आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। फरकिया पंचायत के मुखि...