कौशाम्बी, जून 27 -- सरसवां ब्लॉक के भगवतपुर गांव में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में हुई धांधली कर्मचारियों को भारी पड़ सकती है। लाभार्थियों को दो से तीन आवास देने का गंभीर आरोप लगा है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए पीडी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। हकीकत से जल्द ही पर्दा उठेगा। यदि आरोप सही मिले तो कर्मचारियों के साथ ही साथ लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। भगवतपुर निवासी सुनील तिवारी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना में धांधली होने का आरोप लगाया था। सुनील तिवारी ने आरोप लगाया था कि गांव के पात्रों को आवास का लाभ नहीं मिला। अपात्रों को आवास का लाभ दिया गया। इनमें से कई ऐसे आवास के लाभार्थी हैं, जिन्हें से दो तीन बार आवास का लाभ दिया गया। बताया कि जिन लोगों को चार ...