प्रयागराज, अप्रैल 5 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मिशन 2.0 के शुरुआती चरण में धांधली करने का मामला सामने आया है। योजना के अंतर्गत कार्यरत सिविल इंजीनियर ने बिना सत्यापन के ही 1177 आवेदन को पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में अपलोड किए गए आवेदनों को हटवाने के साथ ही इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं परियोजना अधिकारी की तहरीर पर इंजीनियर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का मिशन 2.0 हाल ही में लांच किया गया है। योजना से लाभान्वित होने के लिए पात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। वहीं जिलाधिकारी की देखरेख में आवेदनों की जांच व सत्यापन के लिए कमेटी भी गठित की गई है। हालांकि परियोजना के तहत कार्यरत स...