प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। कालिंदीपुरम स्थित प्रधानमंत्री आवाल योजना में दो दिन बाद जलापूर्ति बहाल हो गई। जलकल की टीम ने शुक्रवार रात 11 बजे नलकूप में मोटर की मरम्मत कर सप्लाई चालू कर दी। आवास योजना के नलकूप से बुधवार सुबह से जलापूर्ति ठप हो गई थी। नलकूप की मरम्मत प्रयागराज विकास प्राधिकरण को करना था। पीडीए ने नलकूप की मरम्मत नहीं की तो क्षेत्र के पार्षद मिथिलेश सिंह ने जलकल विभाग से मदद की गुहार लगाई। जलकल ने नलकूप की मरम्मत के लिए टीम के साथ चार टैंकर भी भेजा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पार्षद ने बताया कि नलकूप चालू होने के बाद अब आवास योजना के 312 परिवारों को पानी मिलने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...