भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े तीन कर्मचारियों के खिलाफ डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। योजनाओं की जांच में तीन सहायक कर्मचारियों के वित्तीय अनियमितता में लिप्त होने का खुलासा हुआ था। डीडीसी ने सुल्तानगंज प्रखंड के एक ग्रामीण आवास सहायक मो. इबरत हुसैन की सेवाएं समाप्त कर दी है। साथ ही मिरहट्टी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मृणाल कुमार एवं कमरगंज पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक उत्तम कुमार के मानदेय में 25 प्रतिशत की कटौती आगामी तीन वर्षों तक किए जाने की सजा दी है। डीडीसी ने बताया कि सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वित्तीय अनियमितता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों से यह अपेक्षाएं की जाती है कि वे कार्यप्रणाली में ईमानदारी बनाए रखें और प्रशासन की छ...