सहरसा, जुलाई 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। अखिल भारतीय पान महासंघ के युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदन शर्मा ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की शिकायत की है। शर्मा ने कहा कि कई लाभुकों से 20 से 50 हजार रुपये तक की वसूली की गई है, जबकि कुछ लाभार्थियों को दोहरे लाभ दिए गए हैं। उन्होंने सभी वार्डों में निष्पक्ष सर्वेक्षण कर नए सिरे से पात्रो की सूची तैयार की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि एक माह के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश है और पारदर्शी जांच की मांग तेज़ हो गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास ने बताया कि जो आवेदन मिला ...