संभल, मार्च 13 -- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले की विभिन्न योजनाओं और विभागों की रैंकिंग की डीएम ने समीक्षा की। डीएम ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति, एकीकृत बागवानी योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन, और बिजली आपूर्ति को लेकर चर्चा की। अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को ट्रांसफार्मर खराबी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए गए। डीएम ने मनरेगा में जिले की रैंकिंग सुधारने और प्रधानमंत्री आवास योजना में कमजोर प्रदर्शन पर परियोजना निदेशक डीआरडीए को कड़ी चेतावनी दी। सीटी स्कैन सेवाओं की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई और सीएमओ को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। ओड...