लखनऊ, अप्रैल 20 -- यूपी की योगी सरकार पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को हो रही दिक्कतों को दूर करने की बड़ी योजना बनाई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद 21 अप्रैल से कैंप आयोजित करेगा। कैंप में निर्माणाधीन भवनों के कब्जा, भुगतान व अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह कैंप 25 अप्रैल तक चलेंगे। जो सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। फिलहाल योजना का शुभारंभ राजधानी लखनऊ और सुल्तानपुर से किया जा रहा है। इन कैंपों में भवन के आवंटन, कब्जा, प्रबंधन सूचना प्रणाली ( एमआईएस ) पोर्टल पर एंट्री सहित सभी औपचारिकताओं की पूर्ति की जाएगी। खास बात यह है कि आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। जिनके आधार पर जांच की जाएगी। लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास...