कटिहार, अप्रैल 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता पीएम आवास को लेकर लोगों को काफी समस्या आ रही है। दफ्तरों के चक्कर लगाने से लेकर कई कागजात की मांग की जाती है। यह समस्या आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में आने लगा है। इसके साथ ही सड़क की समस्या, नाला आदि को लेकर भी लोगों ने आवेदन दिए है। शमशेर गंज वार्ड नंबर दो सरकारी मदरसा के पास आयोजित कार्यक्रम में 80 में से 60 आवेदन में पीएम आवास योजना को लेकर ही चर्चा रही। शनिवार को तेजा टोला में आयोजित कार्यक्रम में 43 आवेदन आए। इसमें से अधिकतर पीएम आवास, साफ-सफाई और नाला की समस्या मुख्य रूप से शामिल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेजा टोला में नियमित साफ-सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी का अंबार लगा रहता है। लोगों ने महापौर और निगम प्रशासन से मांग किया है कि समय पर सड़क की सफाई, नाला की उड़ाही का काम हो। उप न...