मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में भुगतान बाधित होने से लाभार्थियों और आवास कर्मियों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। करीब 5 महीनों से किश्त की राशि जारी नहीं होने के कारण हजारों आवास अधूरे पड़े हैं, जबकि आवास कर्मी भी 5 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर लोगों का आरोप है कि, सरकार इस मामले में पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है। ज्ञात हो कि, वर्ष- 2024-25 एवं 2025-26 के लिए जिले को कुल 10,177 आवास का लक्ष्य मिला था, जो स्वीकृत था। इसमें से 9,003 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि जारी हुई थी। हालांकि, इनमें से केवल 5,821 लाभुकों को ही द्वितीय किस्त प्राप्त हो सकी है। यहां स्थिति और भी चिंताजनक तब हो जाती है, जब यह पता चलता है कि, 10177 लाभुकों में से केवल 2,497 लाभुकों को ही तीसरी...