लखनऊ, अगस्त 4 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2029 तक के लिए लाभार्थियों की सूची तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस प्रक्रिया में ब्लॉक स्तर पर औचक आधार पर हुए 'चेकर सत्यापन में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। लखनऊ में सौ फीसदी इस चरण तक सत्यापन हो गया है। दूसरी ओर 27 जिले पिछड़ गए हैं। वहीं, 15 जिले 50 फीसदी से कम, लाल निशान के घेरे में हैं। हाल ही में जारी चेकर सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कुल 57.73 लाख घरों का सर्वे हुआ था। इनमें से 27.93 लाख घर पात्रता के लिए चुने गए थे, जिनका कई स्तरों पर सत्यापन किया जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 18.19 लाख घरों का ही सत्यापन हो पाया है, जो कुल पात्र घरों का 65.15 फीसदी है। इसका मतलब है कि 9.73 लाख से अधिक ग्रामीण घरों का सत्यापन होना बाकी ...