मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- जनपद में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहा सर्वे पूरा हो गया है। अब जल्द ही लोगों को आशियान बनाने के लिए शासन स्तर से धनराशि जारी की जाएगी। 487 ग्राम पंचायतों में करीब 3861 लोगों का पीएम आवास के लिए सर्वे हुआ है। जिसमें 786 लोगों के सेल्फ सर्वे और 3075 लोगों के असिस्टेड सर्वे किया है। अब इन का सत्यापन किया जा रहा है। जनपद की 487 ग्राम पंचायतों में इस सर्वे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए समय सीमा के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र योग्य परिवारों का आवास प्लस 2024 में सर्वे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया किया गया। इस सर्वे के लिए काफी फील्ड स्तरीय कार्मिकों की तैनाती की गई थी। जनपद में लाभार्थियों ने स्वयं के सर्वे के अंतर्गत 786 सर्वे व असिस्टेड सर्वेयर द्वारा 3075 सर्वे किए गए। जनपद में कुल ...