चाईबासा, फरवरी 27 -- चाईबासा। झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत के मुखिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभार्थियों के लिए सर्वे किया। सर्वे के तहत पंचायत के विभिन्न गांव में योग्य लाभार्थियों जो इस दायरे में आते हैं उन्हें चिन्हित करने के लिए सर्वे किया गया यह सर्वे पंचायत के मुखिया जयंती बुड़ीउली के नेतृत्व मे किया पंचायत की मुखिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का सर्वे किया जा रहा है और उन्हीं के खाते में पैसा भी भेजा जाएगा इसलिए यह सर्वे की प्रक्रिया पंचायत के बेटेया मटकमहातू कुदापी' चेडेया पहाडी कुल्हाड़ा चोया गांव मे किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सर्वे के उपरांत यह सारी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को जमा किया जाएगा।उल्लेखनीय हैकि इस योजना के तहत पंचायत मे पांच सौ पीएम आवास बनाए जायेंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स...