गाज़ियाबाद, अप्रैल 15 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 2579 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित हैं। 4890 आवेदन में से 2311 का सत्यापन हो सका है। नगर आयुक्त ने मंगलवार को निगम, तहसील और डूडा अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक कर कार्य की धीमी गति होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी दीपक मीणा और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के आवेदनों का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी थी। इस कार्य के लिए नगर निगम, डूडा और तहसील की टीम लगाई। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस संबंध में नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने ऑनलाइन बैठक की। इसमें निगम के पांचों जोनल प्रभारी, डूडा और तहसील विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद में प्राप्त 4890 ...