अररिया, मार्च 1 -- शिकायत व सूचना मिलने पर की जाएगी कार्रवाई:बीडीओ कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जागीर परासी पंचायत के पलासमनी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेयर के अब तक सर्वेक्षण के लिए नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है। ग्रामीण रेखा देवी, कंचन देवी, सुमित्रा देवी, सोनी देवी, मीरा देवी, डेजी देवी, नीलम देवी, शारदा देवी, आशा देवी, मीना देवी, मुनचुन देवी, मासोमात रतिकला देवी, अनिता देवी, सुदामा देवी बताया कि सरकार गरीबों को आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कर गरीबों का नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन जागीर परासी पंचायत के पलासमनी गांव में सर्वेयर एक दिन ही नाम जोड़ने पहुंचे थे। कुछ ही लोगों का नाम जोड़ा है। अधिकांश योग्य परिवारों का नाम नहीं जोड़ा जा सका है। आरोप लगाया कि जोड़...