बेगुसराय, जनवरी 29 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवाज योजना के विशेष सर्वेक्षण में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बीडीओ रामपुकार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवास पर्यवेक्षक व आवास कर्मियों ने भाग लिया। बीडीओ ने कहा कि विगत 10 जनवरी से पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण किया जा रहा है मार्च तक जारी रहेगा। ग्रामीण आवास सहायक प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम अनुसूचित जाति के योग्य लाभार्थियों का चयन कर सर्वेक्षण करें। तत्पश्चात अन्य जाति के वाजिब लाभुकों के चयन में पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण कर उनका नाम जोड़ने की प्रकिया पूरी करें। बीडीओ ने पंचायतों में आवास सर्वेक्षण में नाम जुड़वानें के लिए बिचौलियों के सक्रियता पर आवास सहायक को नजर बनाए रखने की हिदायत दी। बताया कि सूचना प्राप...