उरई, दिसम्बर 2 -- उरई। प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे के चिन्हित किए गए 60161 लोगों का सत्यापन विकास खंड स्तर पर कराया जाएगा। इसमें जो भी लोग अपात्र होंगे उनके नाम सूची से बाहर होंगे तथा पात्रों की सूची फाइनल की जाएगी। जनपद में गरीब एवं बेघरो के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की जा रही है। इसको लेकर ग्राम पंचायतबार सर्वे का कार्य कराया जा चुका है और इसमें 60161 लोग ऐसे पाए गए जिन्होंने यह तो स्वयं अपना सर्वे किया है या फिर कर्मचारियों के माध्यम से उनको चिन्हित किया गया है। इसमें से एआई के माध्यम से ऐसे कई लोगों के नाम हटा दिए गए हैं जिनके पास पहले से पक्के मकान है या वह आवास योजना की क्राइटेरिया के तहत नहीं आते। कोई भी अपात्र इस योजना का लाभ न उठा सकें। इसको लेकर जल्दी ही विकासखंड स्तर पर इसका सर्वे शुरू कराया ...