कोडरमा, जुलाई 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों के लिए एनपीसीआई मैपिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार ने जानकारी दी कि एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) मैपिंग के बिना योजना की राशि लाभुकों के खातों में नहीं भेजी जा सकेगी।उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार 15 जुलाई को प्रखंड सभागार में एक विशेष बैंकिंग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, ताकि लाभुकों की एनपीसीआई मैपिंग की प्रक्रिया को मौके पर ही पूरा किया जा सके। बीडीओ ने बताया कि जिन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन प्रथम किस्त की राशि अब तक नहीं मिली है, वे इस शिविर में पहुंचकर अपने संबंधित बैंक प्रतिनिधि से एनपीसीआई...