गया, फरवरी 25 -- जिले में छूटे योग्य लाभुक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर छूटे लाभुकों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने टीम गठित की है। टीम में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम में शामिल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे योग्य परिवारों का सर्वेक्षण करेंगे। इसी सर्वेक्षण के आधार पर आवास मुहैया कराया जाएगा। मानपुर की भदेजा व गेरे पंचायत में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव और नगर की औरवां व अमरहा में टोनी कुमारी वरीय उप समाहर्ता सर्वेक्षण का काम को पूरा करेंगे। इसी तरह वजीरगंज की सहिया व महुयेत में सदर डीसीएलआर दिलीप कुमार ध्वज, फतेहपुर की बारा व उत्तरी लोधवे में वरीय उप समाहर्ता आदित्य कुमार श्रीवास्तव, बेलागंज की चिरैला व एरकी में वरीय उप समाहर्ता मनी...