सीतामढ़ी, दिसम्बर 13 -- शिवहर। शिवहर प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का डीएम प्रतिभा रानी ने निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने शिवहर एवं डुमरी कटसरी प्रखंडों की योजनाओं का लगातार दूसरे दिन जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने शिवहर प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में सभी कर्मियों से उनके आवंटित कार्य तथा उसकी प्रगति की जानकारी ली एवं समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लंबित आवासों का का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश बीडीओ को दिया। वही आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में आरपीएस से संबंधित प्रतिवेदन की जांच की तथा सीओ को लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। इसके अलावा शिवहर प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थि...