जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने डिमना बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवास निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 19 लाभुकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि वे शीघ्र अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नीलाम पत्रवाद दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव एवं नगर निगम के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को आवासीय सुविधा प्रदान करना है, लेकिन कई लाभुक निर्धारित समयावधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं, जिससे योजना की साख पर असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दु...