आरा, अगस्त 7 -- -लाभुकों को मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश जारी -पंचायती राज विभाग की योजनाओं में लाएं तेजी आरा, हमारे संवाददाता। पीएम आवास योजना ग्रामीण के लंबित और अपूर्ण घरों को जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया। साथ ही लाभुकों को मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी का भुगतान जल्द करने का निर्देश जारी किया गया। वहीं पंचायती राज विभाग की योजनाओं में तेजी लाने को कहा गया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से गुरुवार को बैठक की गई थी। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और निर्धारित समय में पूरा करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के सभी लंबित स्वीकृति एवं ऑर्डरशीट जेनरेशन के मामलों का निष्पादन 10 अगस्त तक करने को कहा गया...