काशीपुर, सितम्बर 19 -- काशीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे घरों की सामग्री चुराकर ले जाते तीन युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कुंडा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अतुल राही डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद कलीम ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि गुरुवार की सुबह तीन युवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाई गई सामग्री ले जाते सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। उनके कब्जे से बोरे में भारी स्क्रैप, सरिया, कुंडे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम समीर, सलमान पुत्र मोहम्मद फरजन, नाजिम पुत्र शरीफ बताया। इसके बाद उन्होंने तीनों युवकों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस...