किशनगंज, दिसम्बर 11 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (आवास प्लस 2024) के अंतर्गत चयनित सर्वेक्षित परिवारों के सत्यापन को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में एक बैठक-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे। बैठक में बीडीओ अब्दाली ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार सर्वेक्षित परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए पंचायत स्तर पर संबंधित कर्मियों को नामित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस पंचायत में आवास सहायक द्वारा सर्वेक्षण किया गया था, उस पंचायत में सत्यापन कार्य पंचायत रोजगार सेवक करेंगे, जबकि जिस पंचायत म...