कटिहार, फरवरी 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यान्वयन में छूटे हुए लाभुकों के लिए जिले में आवास प्लस 2024 का काम शुरु हो गया है। विभिन्न प्रखंडों में इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है। उपविकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि वर्त्तमान में आवास प्लस सूची, 2018 के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा से योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। योजनान्तर्गत पूर्व में वित्तीय वर्ष 2018-19 में सर्वेक्षण के बाद योग्य लाभुकों का नाम सूची में शामिल किया गया है। सर्वेक्षण हेतु 31 मार्च तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। जिले में अब तक 31,880 योग्य परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। जिसके तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1,813 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 2,655 परिवारों का ही सर्वेक्षण हुआ है। आवास योजना सर्वे को लेकर बैठक बर...