एटा, मई 14 -- प्रत्येक पात्र को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकें। इसके लिए सरकार जिले में दो तरीके से आवास योजना के पात्रों का सर्वे करा रही है। 15 मई दिन गुरुवार को इस योजना के छूटे पात्रों का अंतिम दिन सर्वे होगा। इसके बाद पात्रों का सत्यापन कर आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में कुल 1.2 लाख रुपया दिया जाएगा। बुधवार को जिला ग्राम्य विकास विभिकरण परियोजना निदेशक सुरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का जिले के प्रत्येक पात्र को लाभ मिल सके। इसके लिए पिछले कई महीनों से व्यक्तिगत रूप से एवं कर्मचारियों द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 मई दिन गुरुवार को पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए जिले में अंतिम सर्वे कार्य होगा। इसके बाद शासन से प्राप्त होने वाले अग्रिम आदेश के अनुसार प्राप्त हुए सभी सर्वे क...