जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत 865 आवास में से 852 का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष 13 आवास अधूरे रहने पर निगम प्रशासन ने लाभुकों को सख्त चेतावनी दी है।उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर संबंधित लाभुकों को 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट है कि यदि निर्धारित अवधि में आवास निर्माण पूरा नहीं हुआ तो शेष राशि दिसंबर के बाद जारी नहीं की जाएगी। साथ ही, पहले से दी गई राशि की वसूली कर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए लाभुक स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस बीच योजना के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव स्वयं लाभुकों के घर-घर जाकर उन्हें निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए प्रेरित और जागरूक कर रहे हैं। निगम का कहना ...