मेरठ, जून 26 -- जिले के 12 ब्लॉकों में पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को नई सुविधा प्रदान की गई है। अब जनसेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। खुद ही सर्वे कर अपनी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आवेदक की सर्वेयर द्वारा जांच की जाएगी और उसको पीएम आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 ब्लॉकों में 2800 आवेदक सामने आए। आवेदकों की तीन स्तरीय जांच के बाद इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर कोई गलत पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवेदक के खाते में मकान बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रुपये दिए जाते हैं। जो ग्राम पंचायत स्तर पर, रजिस्टर्ड सर्वेयर द्वारा, सेल्फ सर्वे और सर्वेयर द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर दिए जाएंगे। पहले सेल्फ सर्वे की सुविधा नहीं थी। लोगों को जनसेवा केंद्र का सहारा लेना पड़...