हरदोई, जुलाई 13 -- हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास आवंटन के लिए किए गए सेल्फ सर्वे की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अब तक किए गए 73.87 प्रतिशत आवेदनों की जांच में एक प्रतिशत ही पात्र पाए गए हैं। आवास योजना का लाभ लेने के लिए किए गए 99 प्रतिशत आवेदनों की जांच में आवेदनकर्ता अपात्र पाए गए हैं। असिस्टेड (नामित कर्मचारी द्वारा) सर्वे में भी बड़ी संख्या में अपात्र सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास के पात्रों की खोज के लिए किए गए सर्वे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए किए गए सर्वे में जनपद के 19 विकास खंडों की 1293 ग्राम पंचायतों में सेल्फ सर्वे के माध्यम से 65814 व असिस्टेड (नामित कर्मचारी द्वारा) सर्वे के माध्यम से 68315 परिवारों ने पात्र...