मुरादाबाद, फरवरी 3 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे में ठाकुरद्वारा के लोगों ने तेजी दिखाई है। दोनों ब्लॉकों में सेल्फ सर्वे की संख्या अधिक है। जबकि, विभाग की ओर इस कार्य के लिए 222 कर्मचारी तैनात किए हैं। अब तक इस योजना में 1302 लोगों का सर्वे हुआ है। पक्के घर से वंचित लोगों को गांवों में इस सर्वे के आधार पर आवास की सुविधा दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि से प्रदेश के गांवों में पीएम आवास प्लस योजना का संचालन हो रहा है। 31 मार्च तक जिले स्तर पर जरूरतमंदों की खोज होगी। सरकार की ओर से लोगों को सीधे सर्वे में शामिल होने की व्यवस्था दी गई है। जिसके तहत पात्र आनलाइन स्वयं भी आवास की मांग कर सकता है। विभागीय प्रयासों से भगतपुर टांडा, बिलारी, छजलैट, डिलारी, डींगरपुर, मुरादाबाद, मूंढापांडे और ठाकुरद्वारा में 821 लोगों...