कटिहार, मई 30 -- कटिहार, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) योजना की ताज़ा प्रगति रिपोर्ट (1 से 27 मई 2025) के अनुसार, कुरसेला, बलरामपुर और समेली प्रखंड योजना की रफ्तार में सबसे पीछे हैं। जिले में कुल 13,436 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से अब तक 12,611 लाभुकों को पहली किस्त मिली है, लेकिन अंतिम पूर्णता केवल 21.1% है। कुरसेला में केवल 27.2 फीसदी आवास ही पूरे हो पाए हैं, वहीं बलरामपुर में 28.3 फीसदी और समेली में मात्र 20.2 फीसदी पूर्णता दर्ज की गई है। इन तीनों प्रखंडों में तीसरी किस्त का भुगतान बेहद कम हुआ है और बड़ी संख्या में निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। इसके विपरीत बरसोई (48.5 फीसदी), फलका (40.8 फीसदी), और हसनगंज (49.1 फीसदी) जैसे प्रखंडों में अपेक्षाकृत बेहतर प्रगति दर्ज की गई है। डीडीसी ने कहा लापरवाही पर कार्रवाई ...