अररिया, अप्रैल 29 -- रानीगंज, एक संवाददाता। इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में लाभुकों से जमकर उगाही किया जा रहा है। सोमवार को कोशकापुर दक्षिण पंचायत के दर्जनो लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कोशकापुर दक्षिण पंचायत के ग्रामीण दयानंद यादव, चंदन कुमार, रूपक कुमार यादव, डोमी कुमार, राजेन्द्र यादव दिनेश यादव आदि ने संयुक्त रूप से बीडीओ को आवेदन देकर बताया है कि आवास सहायक द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में एक हजार से दो हजार रुपये तक राशि ली गयी है। शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है। कहा कि अभी भी पंचायत में बहुत सारे लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए बचा हुआ है। नाम जोड़ने की तिथि समाप्ति की औऱ है जिसके कारण पंचायत के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इधर मामले को लेकर बीडीओ रितम कुमार ने बताया कि ...