गिरडीह, जून 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। पीएम आवास योजना में रुपए लेकर अपात्रों को लाभुक बनाने और पात्रों के नाम सूची से हटाने के मामले को लेकर चकमंजो पंचायत के दर्जनाधिक ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की है। चक्रमंजो पंचायत के दो दर्जन लोगों ने प्रखंड मुख्यालय आकर प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं बीडीओ अमल कुमार को आवेदन दिया है। प्रखंड के मुख्य द्वार पर खड़े होकर ग्रामीणों ने दलाल बिचैलिए के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि खरगडीहा पंचायत के भेंडर फिरोज खान पंचायत के मामलों में बेवजह टांग अड़ाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों की सूची में उनलोगों के नाम थे। लेकिन मुखिया और पंचायत सचिव के नाम वसूली करनेवाले को रुपए नहीं देने के कारण उनका नाम सूची से हटा दिया गया। कहा कि पंच...