बोकारो, जुलाई 11 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त लेने के बाद आवास कार्य अधूरा छोड़ने वाले लाभुकों के मामलों की जांच के लिए डीपीआरओ ने दौरा किया। जांच के दौरान उनके साथ बीडीओ महादेव कुमार महतो भी थे। अधिकारियों की टीम ने विभिन्न पंचायतों के पांच लाभुकों के घरों पर जाकर स्थिति की समीक्षा की। जांच के दौरान सामने आया कि अधिकांश मामलों में लाभुकों की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं के कारण आवास निर्माण अधूरा रह गया। झुमरा पचमो पंचायत के सिमरबेड़ा गांव निवासी लाभुक कार्तिक मांझी और उनकी पत्नी दोनों का निधन हो चुका है, जिससे घर निर्माण का कार्य रुक गया। पार्वती देवी, जिनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ था, अपने पति को छोड़कर कहीं और चली गई, जिससे निर्माण कार्य नहीं हो सका। चतरोचट्टी पंचायत के लाभुक चंदन रविदा...