मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा भोपा रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 224 आवासों का निर्माण कराया गया है। इस पर करीब नौ करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके सापेक्ष शासन से प्राधिकरण को 5.41 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है। जबकि शेष धनराशि अवमुक्त होनी है। ऐसे में सोमवार को उप्र के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलेदव अग्रवाल प्रधानमंत्री आवास का निर्माण देखने पहुंचे, जहां पर निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप गुणवत्ता में खामियां मिली। इस पर मंत्री ने प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के समक्ष जमकर भड़े और कड़ी नाराजगी भी जताई। उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फनगर सदर सीट से जिले में भाजपा के एक मात्र विधायक भी हैं। इस लिहाज से भी उन्होंने शासन-प्रशासन के स्तर पर कराए जा रहे विकास कार्यों को परखने क...