सासाराम, मई 21 -- करगहर, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि आवंटित नहीं किए जाने को लेकर विगत 3 वर्षों से गरीब परिवार आवास की प्रतीक्षा में इंतजार कर रहे हैं। प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगते वे थक चुके हैं। कर्मियों द्वारा उन्हें बताया गया कि राशि आवंटित नहीं होने के कारण देर हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत किए गए सर्वे से उनकी आस जगी थी कि बरसात से पहले उन्हें राशि मिल जाएगी। लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। कई लाभुकों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों को आवास स्वीकृत किया गया था। जिनकी संख्या काफी कम थी। जिसे सैकड़ो गरीब परिवार वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में आवास की स्वीकृति की गई थी। इसके बाद 3 वर्षों से गरीब परिवारों को आवास की स्वीकृति नहीं मिली। उन्होंने ...