लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली में बीटेक छात्र ने एनजीओ संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर करीब एक लाख 41 हजार रुपये लिए थे। पाठकपुरम निवासी प्रशांत यादव की कुछ वक्त पहले युवा विकास समिति एनजीओ संचालक रिंकू से उनकी मुलाकात हुई। आरोपित ने बताया किए पीएम आवास योजना के लिए लाभार्थियों का चयन होना है। रिंकू के एनजीओ को भी 15 लोगों को चिह्नित करने का जिम्मा मिला है। अगर कोई परिचित हो तो बताना। प्रलोभन में फंस कर प्रशांत ने हामी भर दी। इसके बाद आरोपित ने करीब एक लाख 41 हजार रुपये छात्र से लिए। बदले में आठ लाख 30 हजार रुपये का एक चेक दिया। रिंकू ने कहा था कि अगर फ्लैट आवंटित नहीं हुआ तो चेक लगा देना। छात्र ने पुलिस को बताया कि फ्लैट नहीं मिलने पर चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो ...