रांची, मार्च 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में लोग प्रधानमंत्री आवास छोड़ अब अबुआ आवास के लिए जोर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए दिए गए आवेदनों को वापस ले रहे हैं। पूर्वी सिंहभूम में तीन महीने में करीब 2000 लोगों ने पीएम आवास से अपना नाम वापस ले लिया है। सिर्फ चाकुलिया प्रखंड से 1200 लोगों ने नाम वापस लिया है, जबकि अन्य प्रखंडों में भी 100-200 लोगों ने पीएम आवास योजना में नाम आने के बाद इसे छोड़ने का निर्णय लिया है। यह स्थिति सिर्फ पूर्वी सिंहभूम की नहीं, बल्कि कई अन्य जिलों की भी है। अबुआ आवास के लिए लोग प्रधानमंत्री आवास को छोड़ रहे हैं। राज्य में वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही अबुआ आवास योजना चल रही है। पीएम आवास के लिए केंद्र व राज्य सरकार...