भदोही, मई 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पीएम आवास ग्रामीण का सर्वे कार्य 15 मई से थम गया है। 186 टीम द्वारा कुल 63832 पीएम आवास ग्रामीण का सर्वे हो चुका है। अब चार जून से आवेदनों की जांच शुरू कर दी जाएगी। विभागीय स्तर से की गई जांच के बाद अपात्रों की सूची विभागीय स्तर से जांरी की जाएगी। जिले में कुल 546 ग्राम पंचायतों में सर्वे का काम कराया जा चुका है। सर्वेयर 15 मई के पूर्व ही सर्वे की रिपोट दे चुके हैं। अब निष्पक्षता से सर्वे प्रक्रिया करने के लिए सर्वेयर टीम को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। इस कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो विभागीय स्तर से कार्रवाई होना तय है। पीडी आदित्य कुमार ने बताया कि जिले के कुल 546 ग्राम पंचायतों में पीएम आवास ग्रामीण में लाभार्थियों के चयन को सर्वे प्रक्रिया 15 मई तक पूर्ण कर ली गई है।...