जमशेदपुर, फरवरी 16 -- प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम में दो पदों पर नियुक्ति होने वाली है। इसमें एक प्रखंड समन्वयक और दूसरा लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है। ये दोनों पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। प्रखंड समन्वयक के लिए उम्र 22 से 45, जबकि लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 18 से 30 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना एक जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। योग्यता की बात करें तो प्रखंड समन्वयक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रामीण प्रबंधन या सहकारिता प्रबंधन, सामाजिक कार्य में स्नातक उत्तीर्ण या फिर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या वि...