कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत जिले में पात्र परिवारों की पहचान के लिए सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसमें प्रशासन ने कुल 402 सर्वेयरो को लगोर गांव-गांव पहुंचकर और मोबाइल आधारित सेल्फ सर्वे की सुविधा देकर बड़ा आंकड़ा इकट्ठा किया है, जिसमें अभी तक कुल 98 हजार 792 परिवार संभावित लाभार्थी के रूप में चिह्नित हुए हैं। जिले के 14 ब्लॉकों की 980 ग्राम पंचायतों में तैनात 402 सर्वेयरों ने 64 हजार 104 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया। वहीं 34 हजार 688 लोगों ने मोबाइल ऐप के जरिए स्वयं अपना विवरण अपलोड किया, जिसका विभागीय सत्यापन कराया जा रहा है। ब्लॉकवार आंकड़ों में खड्डा सबसे आगे है, जबकि सबसे कम सर्वे सुकरौली ब्लॉक में दर्ज हुआ है। सर्वे के दौरान कई ऐसे परिवार सामन...