लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मकानों के निर्माण में हो रही देरी पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को अंतिम चेतावनी जारी की है। केंद्र ने स्पष्ट कह दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक अधूरे मकान पूरे नहीं हुए तो लटके हुए सभी प्रोजेक्ट का बजट रोक दिया जाएगा और योजना स्वतः निरस्त मानी जाएगी। यह चेतावनी उन हजारों लाभार्थियों के लिए बड़ा झटका है जो लंबे समय से अपने आवास के इंतजार में हैं। करीब 11255 मकान अभी बने ही नहीं हैं। बनाए 53635, कब्जा सिर्फ 17 हजार लोगों को मिला प्रदेश के अलग-अलग विकास प्राधिकरणों व आवास विकास को कुल 64,890 मकान बनाने थे। लेकिन अब तक प्राधिकरण सिर्फ 53,635 मकान ही बना पाए हैं। इन बने मकानों में से भी सिर्फ 17,000 लाभार्थियों को ही कब्जा दिय...