महाराजगंज, जनवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चौथे चरण की जांच व सत्यापन बीडीओ कर रहे हैं। पहले हुए सत्यापन में आधे से अधिक लोग अपात्र मिल चुके हैं। अब बीडीओ के सत्यापन में भी अधिकांश लोग अपात्र हो रहे हैं। गांवों में इक्का-दुक्का ही लोग ही पात्र मिल रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल आवेदनों के सापेक्ष 70 से 80 फीसदी लोग अपात्र हो सकते हैं। सत्यापन पूरा होने के बाद पात्रों की फाइनल सूची तैयार होगी और उसी के अनुसार पात्रों के खाते में पहली किस्त जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 के तहत सर्वे जनवरी 2025 से 15 मई तक चला। इसमें सरकारी सर्वेयरों (ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल) के अलावा लोगों ने भी सेल्फ सर्वे किया। इसमें 15 मई तक कुल 93892 परिवारों के आवास का स...