मुंगेर, मार्च 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृति प्राप्त 5321 लाभुकों के बीच बुधवार को स्वीकृति पत्र सौंपा गया। संग्रहालय सभागार में आयोजित समारोह में डीएम अवनीश कुमार सिंह और डीडीसी अजीत कुमार ने सांकेतिक रूप से सदर प्रखंड के 10 लाभुकों को पीएम आवास का स्वीकृति पत्र वितरित किया। जबकि आवास निर्माण पूर्ण कर चुके सदर प्रखंड के 05 लाभुकों को आवास का सांकेतिक चाबी डीएम ने सौंपा। स्वीकृति पत्र प्राप्त करने पर लाभुक सदर प्रखंड के नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत निवासी सोनी देवी, कंचन देवी, पिंकू देवी सहित अन्य महिलाओं ने प्रसन्नता जताई। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 25-25 में मुंगेर जिला को 8529 पीएम आवास का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के अनुरूप 5 मार्च तक 5321 लाभुकों को आव...