फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद, जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कराया है। अभी तक जिले में 32,588 लोगों का सर्वे पूरा हो चुका है। जिसमें 26,776 लाभार्थियों का सर्वे कार्य खंड सर्वेयरों ने किया है। जबकि 5812 लाभार्थियों ने स्वयं सर्वे किया है। इस सर्वे में टूंडला और अरांव ब्लॉक पिछड़े हैं। डीएम ने संबंधित ब्लॉक के बीडीओ को चेतावनी दी है केंद्र सरकार द्वारा बेघर लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले, एवं बिना छत वाले परिवारों को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस बार केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिले के 32,588 लोगों ने पक्का आवास पाने की चाह में आवेदन किए हैं। डीएम रमेश रंजन ने एक दर्जन से ...