बरेली, मार्च 7 -- नगरों में लोगों ने बड़ी संख्या में पीएम आवास को आवेदन किए हैं। आवेदकों का प्रशासन तीन स्तरों पर सत्यापन करा रहा है। सत्यापन में बड़ी संख्या में अपात्र निकल रहे हैं। चार नगर पंचायत में अभी तक 294 का सत्यापन हुआ है। इनमें 82 आवेदक ही पात्र पाए गए हैं। नगरों में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में ऑनलाइन आवेदन किए थे। आवेदनक करने वालों की सूची जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने सत्यापन को एसडीएम व नगर पंचायतों को भेजी थीं। नगर पंचायत मीरगंज में 231, शाही में 401, शीशगढ़ में 282 एवं फतेहगंज पश्चिमी में 149 लोगों की सूची डूडा से भेजी गईं। इन सूचियों में शामिल आवेदकों का सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। मीरगंज में अभी तक 152, शाही में 92 एवं शीशगढ़ में 50 आवेदकों का सत्यापन हो चुका है। ...