गंगापार, मार्च 18 -- मंगलवार को परियोजना निदेशक प्रयागराज अशोक कुमार मौर्य ने विकास खंड जसरा व शंकरगढ़ ब्लाक में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया। बैठक में सचिवों को निर्देशित करते हुए पीड़ी ने कहा कि आवास सर्वे की अन्तिम तिथि 31 मार्च है। इस अवधि में सभी सचिव सर्वे का कार्य 22 मार्च शनिवार तक पूर्ण करके अपने खंड विकास अधिकारी को जानकारी दें। सभी सचिव अपने अपने ग्राम पंचायतों में डुग्गी, मुनादी और ई-रिक्शा से प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेयर का नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थलों पर लिखवाएं। जिससे पात्र लाभार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रधानमंत्री आवास योजना के चेकर का सत्यापन 31 मार्च के बा...