उरई, मई 18 -- उरई। संवाददाता। जिले भर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की झड़ी लगी रही। खास बात तो यह रही कि बिजली पानी, सड़क से लेकर पीएम आवास का मुद्दा प्रमुख रहा। वहीं लाभार्थियों से ठगी के मामले सबसे ज्यादा रहे। कोंच में लाभार्थियों ने दस हजार रुपये लेकर एक लाख रुपये की फर्जी चेक देने का आरोप लगाया। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में एएसपी प्रदीप कुमार और एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में हुआ। समाधान दिवस में 19 फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे। जिनमें तीन शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस दौरान पीड़ित शमशाद अहमद ने एसडीएम ज्योति सिंह से कहा कि साहेब पीएम आवास शहरी क्षेत्र में आवास के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि नदीगांव में रहने वाले बाबू नामक शख्स ने 10 हजार लिए और 20 दिन में एक लाख की चेक पत्नी शहनाज बेगम के ...