धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पीएम आवास 2.0 के ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया तो शुरू हुई लेकिन सर्वर के स्लो रहने की वजह से लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। लगभग 20 दिनों पहले आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है लेकिन अभी तक धनबाद नगर निगम में मात्र 15 लोगों ने ही आवेदन के बाद मिलने वाली पावती को जमा किया है। हर दिन लोग सर्वर स्लो चलने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। केंद्र के निर्देश के बाद झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस योजना के लिए लाभुकों से ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन लेने का निर्देश दिया है। पिछली बार आवेदन नगर निगम में ऑफलाइन जमा किए जाते थे लेकिन इस बार सभी चीजें ऑनलाइन कर दी गई हैं। लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में कई तरह की तकनीकी परेशानी आ रही है। इसमें सबसे बड़ी समस्या आधार का मोबाइल से लिंक नहीं...