सिमडेगा, नवम्बर 12 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायत में पीएम आवास और अबुआ आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। लाभुक अपने आवास में पारंपरिक तरीके से प्रवेश किया। वही कार्यक्रम के दौरान टुकुपानी और कोरोमियाँ पंचायत के लाभुकों के गृह प्रवेश में जिला की टीम भी सम्मिलित हुई। वही सभी पंचायत में विशेष ग्राम सभा कर आवास सम्बंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही संकल्प सभा का आयोजन किया गया। मौके पर विनोद रंजन, अमरेंद्र कुमार, अनमोल समद, जिप सदस्य अजय एक्का, मुखिया रेणुका सोरेंग, रश्मि श्रीवास्तव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...